एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों वह शो 'मंगल लक्ष्मी' (Mangal Lakshmi) में नजर आ रही हैं. इस शो के लिए दीपिका को मुंबई की तपती गर्मी में शूट करना पड़ा. इस वजह से उनकी एक आंख में ब्लड क्लॉट हो गया है, यानी उनकी एक आंख में खून जम गया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह दवाइयां ले रही हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगी.
हालांकि, एक्ट्रेस ने शूटिंग नहीं रोकी है. वह लगातार काम कर रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दीपिका ने कहा, 'मेरे पास रोने के कई सीन हैं और एक एक्टर के रूप में, आपकी आंखें भावनाओं को व्यक्त करने में बड़ी भूमिका निभाती हैं. मेरी राइट आंख में ब्लड क्लॉट जम गया है. इसलिए हम अधिकतर शॉट लेफ्ट प्रोफ़ाइल से लेने की कोशिश कर रहे हैं. इससे शूटिंग में भी दिक्कत हो रही है, लेकिन उनका कहना है कि शो चलना चाहिए.'
गर्मी के कारण दीपिका को ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसीलिए उन्होंने लिक्विड डाइट लेना शुरू कर दिया है. वह नारियल पानी, छाछ ले रही हैं और चाय से परहेज कर रही हैं. जब वह शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो अपनी आंखें बंद रखती हैं.
दीपिका को खास तौर से टीवी शो 'दीया और बाती' के लिए जाना जाता है. इस शो में वह संध्या राठी के किरदार में थीं. ये एक सुपरहिट शो था और इस शो से दीपिका सिंह भी रातों-रात मशहूर हो गईं. इसके बाद उन्होंने 'कवच:महाशिवरात्रि' में भी काम किया है.
ये भी देखें : Sara Ali Khan अपनी गर्ल स्क्वॉड और भी Ibrahim Ali Khan के साथ इटली से शेयर की खास तस्वीरें