शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक्ट्रेस बिल्कुल देसी अंदाज में बैठी और चाय पीती नजर आ रही हैं. शहनाज ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'हेय फ्रेंड्स चाय पी लो.'
जिसके बाद एक्ट्रेस की पोस्ट पर कई सारे यूजर्स ने कॉमेंट्स करना शुरू कर दिया. उन्हीं में से एक कॉमेंट्स विक्की कौशल का भी था. जिन्होंने एक्ट्रेस के चाय लिखने पर उन्हें करेक्ट करते नजर आए. विक्की ने लिखा, 'चा'. जिसे पंजाबी में चाय नहीं चा बोला जाता है.
ये भी देखें : Rakhi Sawant ने पति Adil Khan Durrani संग अलग होने पर की अनाउसमेंट, कहा-लानत हैं उस लड़की पर
तस्वीरों में शहनाज ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है सर पर दुप्पटा लिया हुआ है. शहनाज का यह ट्रेडिशनल लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी.