छोटे पर्दे की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) रियल लाइफ में दुल्हन बनने जा रही हैं. बिग बॉस से निकलने के बाद देवोलीना ने एक्टर विशाल के साथ सगाई करके सबको सरप्राइज कर दिया है. देवोलीना और विशाल दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके लोगों खुशखबरी दी है.
तस्वीरों में विशाल घुटनों के बल बैठकर देवोलीना को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में देवोलीवना के हाथ में सगाई की अंगूठी भी दिख रही है. फटोज शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है, it's Official, लव यू देवोलीना. उनकी तस्वीरों को देख कर फैंस दोनों को खूब बधाइयां दे रहे हैं.
ये भी देखें :वेब सीरीज Mithya का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हुमा कुरैशी को टक्कर दे रही हैं भाग्यश्री की बेटी अवंतिका
'साथ निभाना साथिया' में विशाल जिगर मोदी के रोल में थे. वही वहीं देवोलीना ने जिया मनेक को रिप्लेस करके विशाल की भाभी यानी गोपी बहू का रोल निभाया था.
देवीलीना बिग बॉस 15 में चैलेंजर के तौर पर पहुंची थीं. वहां एक टास्क के दौरान उनको काफी चोट आ गई. रीसेंटली उन्होंने सर्जरी करवाई है. उन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस को सेहत की अपडेट दी.