Devoleena Bhattacharjee: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ( Devoleena Bhattacharjee) जल्द ही छोटे पर्दे पर नए रूप में आने वाली हैं. 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) में गोपी बहू (Gopi Bahu) का किरदार निभाकर एक्ट्रेस ने घर-घर में पहचान पाई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब देवोलीना टीवी सीरियल 'दिल दियां गल्लां' में 10 साल के लीप के बाद नजर आएंगी. जिसमें एक म्यूजिक टीचर दिशा का रोल निभाती दिखाई देंगी, जिसका पास्ट दुखभरा रहा और वह एक तलाकशुदा मां है.
शो में उन्हें वीर के अपोजिट कास्ट किया गया है. शो में कई बदलाव होंगे और ट्विस्ट और टर्न के साथ एक नई कहानी दर्शकों को चौंकाने वाली है.
जेवोलीना ने 'ईटाइम्स' से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं इस दिल छू लेने वाले शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. कहानी एक नया मोड़ ले रही है लेकिन मुझे लगता है कि दिल दियां गल्लां का सार वही रहेगा.'
वह यह कहकर आगे बढ़ती हैं कि दिशा एक ऐसा कैरेक्टर है, जो दर्शकों को अनुमान लगाने पर मजबूर कर देगा.
शो में आलिया को दिखाया गया है जो अमृता और वीर की बेटी है. आलिया को जन्म देते वक्त अमृता की मौत हो जाती है. इससे वीर बच्चे से अलग हो जाता है.वह अपने पिता के प्यार के लिए तरसती है क्योंकि वीर को छोड़कर बाकी सभी उससे प्यार करते हैं. इस मोड़ पर दीशा उसकी जिंदगी में आती है और आलिया के लिए एक नई उम्मीद जाग जाती है.
बता दें कि देवोलीना 'बिग बॉस 15' में भी देखा गया. उन्होंने कुछ महीने पहले ही शानवाज़ शेख से शादी की है. उन्होंने 'लंच स्टोरीज़' जैसी शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है और स्क्रीन पर वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ये भी देखें: Jawan Box Office Collection : फिल्म ने 200 करोड़ का आकड़ा किया पार, शनिवार को की इतनी कमाई