देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इनदिनों गुजरात में वेकेशन मना रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने पति शांवाज शेख (Shanwaz Shaikh) के साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की थी. जिसे शेयर करते हुए देवोलीना ने कैप्शन लिखा, 'जो तेनु धूप लगया वे, तो मैं छांव बन जवां.'
जिसके बाद कई यूजर्स ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कॉमेंट्स करना शुरू कर दिया. हालांकि जहां कुछ लोगों को तस्वीर पसंद आई तो वहीं कुछ यूजर्स कपल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'लंगूर के हाथ में अंगूर.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'राखी सावंत भी कुछ दिनों पहले ऐसे ही खुश थी.'
जिसके बाद देवोलीना ने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, 'कलयुग में शैतान का आगमान आपके पैदा होने से हो गया है.' पिछले साल 14 दिसंबर को, देवोलीना ने शांवाज शेख संग शादी रचाई थी.
ये भी देखें : Sidharth-Kiara wedding: जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा, पैपराजी को दिए पोज