'देवों के देव...महादेव' (Devon Ke Dev...Mahadev) स्टार मोहित रैना (Mohit Raina) और उनकी पत्नी अदिति शर्मा (Aditi Sharma) के लिए बधाई का सिलसिला जारी है, जिन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. एक्टर की पत्नी बेटी को जन्म दिया है.
मोहित ने अपने इंस्टा हैंडल से अपनी बच्ची के हाथ की तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'और फिर ऐसे ही हम 3 बन गए. बेबी गर्ल की दुनिया में आपका स्वागत है.' अब एक्टर को टीवी सेलेब्स के आलावा फैंस ने भी खूब बधाई दी.
इस कपल ने 2022 में शादी की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो मोहित 'देवों के देव...महादेव' आलावा मैक्सप्लेयर की वेब सीरीज 'भौकाल' और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में नजर आ चुके हैं.
ये भी देखें : 'Bhabi Ji Ghar Par Hai' : मां बनने वाली है गोरी मेम उर्फ Vidisha Srivastava, जून में देंगी बच्चे को जन्म