'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) फेम एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) ने अपने पहले बच्चे के जन्म का अनाउसमेंट किया. उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा (Vinny Arora) ने बेटे को जन्म दिया है. एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की.
पोस्टर में लिखा है, 'हम अपने बच्चे के आने से खुशियों से भर गए हैं'. अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए धीरज ने कैप्शन लिखा, 'इट्स बॉय'.
एक्टर के इस पोस्ट पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आने शुरू हो गए है. उनके फैंस समेत को-एक्टर्स ने धीरज और विन्नी को बधाई दी. एक्टर ज़ी टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' में पिछले पांच सालों से करण लूथरा की भूमिका निभा रहें है. लेकिन अब धीरज ने फैंस को निराश करते हुए 'कुंडली भाग्य' से ब्रेक ले लिया है.
वह जल्द ही डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा में नजर आएंगे इसके आलावा एक्टर एक नए शो 'शेरदिल शेरगिल' में भी दिखाई देंगे. उन्होंने हाल ही में शो का टीजर शेयर किया था. शो में धीरज सुरभि चंदना के अपोजिट नजर आएंगे.
विन्नी को आखिरी बार वेब सीरीज 'पति पत्नी और वो' में देखा गया था. वह 'उड़ान', 'ये है आशिकी', 'शुभ विवाह', 'कुछ इस तारा' और 'आठवां वचन' जैसे कई टीवी शो में दिखाई दी हैं.
यह भी देखें: Laal Singh Chaddha बायकॉट ट्रेंड पर Aamir Khan ने फिर किया रिएक्ट, नागा चेतन्या ने भी कही ये बात