टीवी पर पांच महीने पहले शुरु हुए शो 'शेरदिल शेरगिल' (Sherdil Shergill) को मेकर्स ने ऑफ एयर करने का फैसला लिया है. शो में एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और सुरभि चंदना लीड रोल में नजर आए थे. हाल में ही शो के बारे में बात करते हुए धीरज ने बताया कि वह आखिरी एपिसोड की शूटिंग के दौरान काफी भावुक हो गए थे.
हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए धीरज ने कहा कि, 'हमारे पास समय कम था. हमारा लक्ष्य भारतीय टेलीविजन दर्शकों के लिए कुछ अलग करना था. हमें उम्मीद थी कि शो एक बेंचमार्क बनाएगा. अफसोस की बात है कि हमें नंबर नहीं मिलें और शो नहीं चल पाया.'
धीरज ने आगे कहा कि जब मुझे बताया गया कि, 'शो खत्म हो जाएगा तो मैं ठीक था, लेकिन शूटिंग के आखिरी दिन मुझे थोड़ा दुख हुआ क्योंकि मैं अपने जीवन में जो कुछ भी करता हूं उसके बारे में भावुक हो जाता हूं मुझे दुख है कि हमारा शो खत्म हो गया लेकिन हर अंत का मतलब एक नई शुरुआत भी होता है.'
ये भी देखिए: 'Shehzada' का नया गाना 'Mere Sawaal Ka' हुआ रिलीज, देखिए Kartik Aaryan और Kriti Sanon की केमिस्ट्री