कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) फेम एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा धूपर (Vinny Arora Dhoopar) पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस बीच रिपोर्ट आ रही है कि पापा बनने से पहले एक्टर ने अपने शो 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरज धूपर सीरियल कुंडली भाग्य से अलग होने वाले हैं.
अब मेकर्स करण लूथरा के किरदार के लिए धीरज धूपर का रिप्लेसमेंट खोज रहे हैं. अभी ये बात साफ नहीं हो सकी है कि वो किस वजह से कुंडली भाग्य को छोड़ रहे हैं. हालांकि अभी करण या मेकर्स की तरफ से इस बात की पुष्टी नहीं की गई है. बीते 5 साल से धीरज धूपर एकता कपूर के शो कुंडली भाग्य में काम कर रहे हैं. एक्टर करण बनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे.
इससे पहले करण ने पत्नी विन्नी का बेबी शावर सेलिब्रेट किया इस खास मौक पर कपल की खुशियों में शामिल होने के लिए कई टीवी स्टार्स पहुंचे.
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) अंजुम फकीह और सुरभि चंदना (Surbhi Chnadana) समेत कई सेलेब्स उनकी खुशी में शामिल हुए. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये भी देखें : Shilpa Shetty की फिल्म Nikamma का ट्रेलर आउट, सुपर वुमन बन अभिमन्यु को सुधारती दिखीं एक्ट्रेस