फेमस यूट्यूबर की मुश्कलें तब से बढ़ गईं, जब से उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश के खिलाफ नोएडा पुलिस ने ड्रग्स पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने अरेस्ट किया था. साथ ही एल्विश और 8 लोगों के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. हालांकि एल्विश को 5 दिन बाद कोर्ट ने जमानत दे दी थी. अब इस चार्जशीट की डिटेल्स ने कई खुलासे किए हैं.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश ने कबूल किया है कि उसने कई प्रजाति के सांपों के साथ वीडियो शूट किए थे. लेकिन सांप और छिपकली का इस्तेमाल केवल शूट के लिए किया, नशे के लिए नहीं.
रिपोर्ट के मुताबिक , पुलिस को दिए बयान में एल्विश ने कहा कि उन्हें पता था कि ऐसे वीडियो बनाना भी गलत है लेकिन फिर भी उन्होंने किा और एल्विश ने दावा किया कि वो विदेशी लड़कियों , राहुल या किसी और सपेरे को नहीं जानते.
बयान में एल्विश ने कहा, 'मैं वीडियो बनाकर युट्यूब पर डालता हूं और अगर कहीं प्रोग्राम है तो उसमें जाता हूं और वीडियो बनाकर डालता हूं' एल्विश ने बताया कि यूट्यूब से उसे 35-40 लाख रुपये की कमाई होती है. इसके अलावा उसने 'सिस्टम' जॉइन किया है. उस सिस्टम से भी 8-10 लाख रुपये की कमाई हो जाती है.
आगे एल्विश ने कहा कि वो रेव पार्टियों में गया है लेकिन इन पार्टियों में आई लड़कियों के पहचान के बारे में उसने कुछ नहीं बताया. उसने बताया, 'पार्टी का खर्च कभी मैं देता था या कभी मेरे दोस्त देते थे. पार्टी के बाद संपेरे खाते पीते थे.' एल्विश ने कहा कि वो एक-दो बार ही नोएडा आया है. उसने कहा कि वो विदेश भी गया है और सांपों से उसे डर नहीं लगता.
ये भी देखें : Pushpa 2 The Rule: दूसरे गाने में 'श्रीवल्ली-'सामी' मचाएंगे धमाल, इस दिन थिरकने के लिए हो जाइये तैयार