टीवी स्टार तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को लेकर अब टीवी इंडस्ट्री में गॉसिप चलन शुरु हो गई है कि दोनों के बीच तीसरे शख्स ने एंट्री कर ली है, जिसकी वजह से दोनों के बीच में अनबन चल रही हैं.
कई रिपोर्ट में दावा ये किया गया कि करण से एक 18 साल छोटी एक्ट्रेस एकतरफा प्यार में पड़ गई है. रेडिट पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया है. इस 21 साल की एक्ट्रेस का नाम है रीम शेख. दोनों साथ में 'तेरे इश्क में घायल' में काम कर रहे हैं. ऐसे में इन अटकलों को हवा मिल रही हैं.
दावा किया जा रहा है कि रीम की वजह से तेजस्वी और करण के बीच अनबन चल रही हैं. लेकिन इस बात को लेकर को आधिकारिक बयान सामने नही आया है. तो इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में कुछ कहा नही जा सकता है.
एक रेडिट यूजर ने पोस्ट में लिखा कि, ''लाफ्टर शेफ' के लिए शूटिंग शुरू होने से पहले तेजस्वी प्रकाश और करण के बीच अच्छी दोस्ती थी, अचानक सब कुछ बदल गया, तेजस्वी हमेशा अपने शो के लिए स्टोरी पोस्ट करती हैं. इस बार 1 जून को उनके दो शो लॉन्च हुए, लेकिन तेजस्वी ने सिर्फ मोटर शो के लिए पोस्ट किया बल्कि फूडी होने के बावजूद कुकिंग शो को छोड़ दिया.''
पोस्ट में आगे लिखा, 'उन्हें आखिरी बार 1 जून 2024 को देखा गया था और अगले ही दिन दोनों एक ही अवॉर्ड शो में शामिल हुए थे, लेकिन अलग-अलग समय पर आए और अलग-अलग गए. जाहिर है कि इंस्टा और ट्विटर पर कई फैंस ने तेजस्वी को KK और रीम के वीडियो में टैग किया. जिसके बाद, तेजस्वी ने करण के पोस्ट को लाइक करना बंद कर दिया. रीम ने किसी ऐसे व्यक्ति के साथ अपने सीक्रेट लव पर एक अजीबोगरीब कोट भी पोस्ट किया, जो कमिटेड है.'
ये भी देखें: संसद में गर्मजोशी से मिले चिराग पासवान और कंगना रनौत, हाथ थामे एक-दूसरे को लगाया गले; देखे Video