एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhaliya) मिथिला में एक कार्यक्रम के लिए पहुंची जहां उन्हें अपार प्यार मिला क्योंकि यह देवी सीता की जन्मस्थली पर पहुंची थी. वहीं अब दीपिका ने मिथिला से एक बेहद इमोशनल वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस की एक फीमेल फैन सभी पारंपरिक रस्मों के साथ दीपिका को छोड़ने आती हैं. महिला एक्ट्रेस को पानी पिलाती हैं और फिर एक पोटली जैसी चीज उनकी कमर में बांधती हैं. इसके बाद फीमेल फैन रोने लगती है जिसे देखकर खुद दीपिका अपने अपने आंसू नहीं रोक पाई और वह भी रोने लगी.
एक्ट्रेस ने इस वीडियो को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है और लिखा, 'मिथिला में सीताजी की विदाई, उन्होंने मुझे बेटी होने का अहसास कराने के लिए हर संभव प्रयास किया. एक बार फर रामायण के दौर में खुद को खो दिया.'
दीपिका के इस वीडियो क उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें, रामानंद सागर की 'रामायण' से फेमस हुईं दीपिका चिखलिया को आज भी मां सीता जैसा सम्मान देते हैं.
ये भी देखें : Zara Hatke Zara Bachke ने 5.49 करोड़ से की शानदार ओपनिंग, एक साथ एक टिकट हुआ फ्री