अब बस कुछ ही दिनों में वो ऐतिहासिक पल आने वाला है, जिसका सभी देशवासियों को इंतजार था. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए कई मशहूर हस्तियों को इनविटेशन गया है. राम मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के इस खास मौके पर टीवी स्टार दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) भी शामिल होने वाली हैं.
जिन्होंने 'रामायण' शो में माता सीता की भूमिका निभाई थी और इस भूमिका को आज भी लोग याद करते हैं. इस भव्य समारोह का इनविटेशन पाकर दीपिका बेहद खुश हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मुझे खुशी है कि आज भी लोग हमें याद करते हैं. मैं सभी देशवासियों से अपील करना चाहती हूं कि 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जलाकर दिवाली मनाएं.'
बता दें, श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को राम मंदिर का उद्घाटन का इनविटेशन गया है. लेकिन वहीं लक्ष्मण के किरदार के लिए जाने जाते सुनील लेहरी को इनविटेशन नहीं गया. जिसके लिए उन्होंने मीडिया से थोड़ी नाराजगी जताई थी और कहा था, 'शायद लक्ष्मण का किरदार उन्हें इतना जरुरी नहीं लगता या वो मुझे पसंद नहीं करते.'
ये भी देखें : Jio Studios की इन दो फिल्मों का 35वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर