दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को खूब इंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अपने व्लॉग के जरिए छोटे-बड़े अपडेट देती रहती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर छोड़ने वाले बयान पर सफाई दी है.
दीपिका ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा, 'लोगों ने मेरी बात को गलत तरीके से लिया है कि मैं एक्टिंग नहीं करना चाहती, इसलिए बता दूं ऐसा नहीं है, हां मैं एक हाउस वाइफ बनकर रहना चाहती हूं. शोएब ऑफिस जाए तो मैं उनके लिए नास्ता बनना चाहती हूं और घर का ध्यान रखना चाहती हूं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं दोबारा काम नहीं करना चाहती.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'आने वाले चार-पांच साल में मैं काम न करूं लेकिन मुझे कोई अच्छा प्रोजेक्ट ऑफर होते है तो मैं जरूर एक्सेप्ट करूंगी.' दीपिका कक्कड़ आखिरी बार 'ससुराल सिमर का 2' में नजर आई थी.
ये भी देखें : Meet : टीवी शो 'मीत बदलेगी दुनिया की रीत' के सेट पर लगी अचानक आग, एयर कंडीशनर से हुआ था शॉर्ट सर्किट