टीवी फेम शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और एक्ट्रेस पत्नी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) हाल ही में माता-पिता बने हैं. यह कपल YouTube पर अपने डेली व्लॉग के जरिए से अपने फैंस से जुड़े रहते हैं.
शोएब ने हाल ही में एक व्लॉग पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके परिवार में सभी लोग वायरल फ्लू से पीड़ित हैं और दीपिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शोएब ने वीडियो की शुरुआत की और दिनों तक वीडियो पोस्ट न करने के लिए फैन्स से माफी मांगी. उन्होंने खुलासा किया कि रुहान, उनकी मां, दीपिका और परिवार के कई अन्य सदस्य वायरल से पीड़ित थे. शोएब ने कहा कि, 'दीपिका को गले में खराश और वायरल फ्लू की समस्या थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.'
शोएब ने आगे बताया कि, 'दीपिका फ्लू की वजह से बहुत दर्द में थी. वह रात में जाग जाती थी और रोती थी.' एक्टर का कहना है कि, 'घंटों गले में दर्द के कारण दीपिका को एडमिट करना पड़ा लेकिन, अब मेरी मां रूहान और परिवार में बाकी सभी लोग ठीक हैं.'
एक्टर का कहना है कि इन दिनों मौसम अच्छा नहीं है और इस वजह से हर कोई फ्लू की चपेट में आ रहा है. बता दें, शोएब और दीपिका ने अपने बेटे का नाम रुहान रखा है.
ये भी देखें : Janhvi Kapoor ने पहले सीरियस रिलेशनशिप के बारें में खुलकर की बात, रिश्ते के खिलाफ थे पेरेंट्स