टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल में शुमार शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ का नया गाना 'रब ने मिलाई धड़कन' रिलीज हो गया है.हाल ही में दोनों ने शादी की सालगिराह सेलीब्रेट की है. सालगिराह के मौके पर ही इन दोनों ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए अपना नया म्यूजिक वीडियो शेयर किया है. इस म्यूजिक वीडियो में दोनों का रोमांटिक अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
ये भी देखें -Shah Rukh Khan के नए ऐड में रग्ड लुक और एक्शन अवतार ने मचाया धमाल, ‘पठान’ के लुक की चर्चा!
रब ने मिलाई धड़कन सॉन्ग एक रोमांटिक ट्रैक है. इस गाने में शोएब और दीपिका एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सॉन्ग में दीपिका और शोएब ने अपनी शादी के जोड़े में अपनी शादी के यादगार पलों को रीक्रिएट किया है. इस गाने को शोएब इब्राहिम ने प्रोड्यूस करने के साथ डायरेक्ट भी किया है. ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.