टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) इन दिनों पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस ने हाल ही में बेटी नव्या (Navya) की पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वह केवल 6 दिन की थी.
वहीं कपल अपनी बेटी को महालक्ष्मी मंदिर लेकर आशीर्वाद दिलाने गया था, मंदिर में बने गौशाले का वीडियो भी शेयर किया है.
पोस्ट शेयर करते हुए दिशा ने लिखा, 'परिवार के साथ महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर कोराडी में सबसे अद्भुत दर्शन करने का सौभाग्य मिला.. '
राहुल ने लिखा, 'जब मेरा जन्म हुआ था तब मेरी माता जी ने मुझे इसी महाल्क्ष्मी माता के चरनों में रखकर आशीर्वाद लिया था.. वैसे ही हमारी बिटिया नव्या को माताजी के पैरों में रखकर दिशा और मैंने उसके लिए आशीर्वाद लिया.. मंदिर के ही परिसर मे एक गौशाला का ये वीडियो,'
फैन्स अब इस पोस्ट को देखकर कपल और बेटी नव्या पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इससे पहले बेटी नव्या की फोटो राहुल ने शेयर की थी वह भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी. सिंगर राहुल की दिशा से शादी 16 जुलाई 2021 में की थी. जिसके बाद कपल की पहली बच्ची नव्या है.
राहुल को फेम 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन और 'बिग बॉस 14' से मिला था और दिशा परमार को फेम टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हो' से मिला था.
ये भी देखें: Chamkila Release Date: Parineeti और Diljit की फिल्म चमकीला की रिलीज डेट का हुआ ऐलान