टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और उनके सिंगर पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. ये कपल अपनी प्रेग्नेंसी फेज के हर पल को एन्जॉय रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर बेबी शॉवर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
दिशा ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'इससे बेहतर रात की उम्मीद नहीं की जा सकती थी! केवल करीबी दोस्तों और परिवार के साथ अपना बेबी शॉवर मनाना और सबसे अच्छा समय बिताना.' पहली तस्वीरे में देखा जा सकता है की दिशा अपने पति राहुल के साथ अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. अन्य तस्वीरों में दिशा काफी एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं.
इस खास मौके पर दिशा ने जहां पर्पल मिडी गाउन पहना वहीं राहुल फॉर्मल लुक में नजर आए. बात करें गेस्ट की तो, प्लेबैक सिंगर मयूर सखारे, सुष्मिता भंडारी और अली गोनी पहुंचे थे.
ये भी देखें : Malaika Arora संग ब्रेकअप कर के Arjun Kapoor कर रहे हैं Kusha Kapila को डेट, क्या है सच्चाई?