टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हो 2' (Bade Achhe Lagte Hain 2) में प्रिया का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) ने शो छोड़ने का ऐलान कर दिया हैं. इससे पहले एकता कपूर के इस शो को नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने भी छोड़ने का ऐलान किया था.
ईटाइम्स से बात करते हुए दिशा परमार ने बताया, 'इससे पहले भी जब मेकर्स ने एक लीप के बारे में बताया कि मुझे एक पांच साल की बच्ची की मां का रोल प्ले करना होगा, मैं थोड़ा डरी, लेकिन मैंने इसे काफी एंजॉय किया. मैंने इस रोल के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया और ये एक्सपीरियंस अच्छा था, लेकिन अब 20 के लीप होने जा रहा है. मुझे लगा कि मैंने डेढ़ सालों तक इस शो को अपना बेस्ट दिया है और अब मुझे मूव ऑन करने की जरूरत है.'
बातचीत के दौरान दिशा परमार ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में अब प्रिया की भूमिका नहीं निभाने के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वह शो से क्यों अलग हो रही हैं, उन्होंने कहा, 'पहले भी, जब मेकर्स ने एक छलांग लगाई थी और मुझे एक पांच साल की बच्ची की मां का रोल करना था, मेरी अपनी आशंकाएं थीं. लेकिन, तब ट्रैक बहुत दिलचस्प था और मैंने इसका लुत्फ उठाया. मैंने इसके साथ आगे बढ़ने का फैसला किया और यह एक शानदार अनुभव था.'
'बड़े अच्छे लगते हैं 2' का प्रीमियर 30 अगस्त 2021 को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हुआ और इसमें राम और प्रिया की प्रमुख भूमिकाओं में नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और दिशा परमार नजर आए थे.
ये भी देखें: Tunisha Sharma: शीजान पर लगाए आरोपों को परिवार ने किया खारिज, 'परिवार संग तुनिषा के रिश्ते अच्छे नहीं थे'