टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) रविवार को दिशा पाटनी(Disha patani) और बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) के साथ डिनर के लिए पहुंचे. तीनों ने साथ में टाइम स्पेंड किया. रेस्टोरेंट से बाहर आने के बाद तीनों कैमरे में कैप्चर हुए.
ये भी देखें:Bachchhan Paandey का नया गाना 'सारे बोलो बेवफा' रिलीज, सॉन्ग में दिखी Akshay Kumar की जबरदस्त एनर्जी
टाइगर की बहन कृष्णा ने पूरी लाइमलाइट अपने नाम की. उन्होंने व्हाइट शॉर्ट क्रॉप टॉप के साथ ग्रीन कलर का बॉटम पहना था. कृष्णा का ये बोल्ड लुक उन पर काफी अच्छा लग रह था. टाइगर और दिशा भी कैजुअल ऑउटफिट में काफी कूल नजर आ रहे थे.
दिशा, टाइगर के अलावा उनके परिवार के भी करीब हैं. वो कृष्णा के साथ खूब टाइम स्पेंड करती हैं. दिशा और टाइगर के रिलेशन की खबरें काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं. दोनों साथ में वेकेशन पर भी जाते हैं, लेकिन अब तक दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.