दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) टीवी की फेस एक्ट्रेस है, हाल ही दिव्यांका 'खतरों के खिलाड़ी 13' (Khatron Ke Khiladi) मे नजर आई थी, जहां, चैलेंजर्स के चुनौती देची नजर आई. जब वह शो में स्टंट करती थी, तो लोग उन्हें लोग धाकड़ गर्ल कहते थे.
दिव्यांका ने हाल ही में एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हाथों पर लगी चोटों के निशान दिखाए है, जब स्टंट के समय उनको लगी थी.
खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 13) की बात करें तो शो में अभी चैलेंजर्स वीक चल रहा है. मेकर्स ने दिव्यांका त्रिपाठी के अलावा फैजल शेख और हिना खान को भी शो में बुलाया है. वो शो के मजबूत कंटेस्टेंट्स माने गए हैं और वो इस सीजन के सदस्यों को चुनौती देंगे.
उन एक्ट्रेसेस में हैं, जो सड़क पर बेधड़क बाइक दौड़ाती हैं. वो राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं. जब वो 'खतरों के खिलाड़ी 11' का हिस्सा बनी थीं, तब भी वो खतरनाक के खतरनाक स्टंट करने में चूकती नहीं थीं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर उसी की एक झलक दिखाई है कि ऐसा करने पर उनके साथ क्या होता था.
ये भी देखें: Uorfi Javed: क्या कभी पहना है इस तरह से कोट पैंट? देखिए उर्फी का नया स्टाइल