बीते मंगलवार को भारी बारिश के कारण दुबई शहर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. जिससे वहां हाईवे और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई लोग फंस गए. इस भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति में बॉलीवुड सिंगर और 'बिग बॉस' एक्स कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) भी फंस गए.
राहुल ने हिन्दुस्तान टाइम्स को शेयर किया कि वह कुछ काम के सिलसिले में दो दिन के लिए दुबई गए थें. कल तक सब ठीक था लेकिन अचानक से कल जब उठा दोपहर 1-2 बजे भयंकर बारिश शुरू हो गई और दिन के 3 बजे तक मौसम खराब हो गया. उन्होंने कहा कि वह अपने कुछ दोस्तों से अपने होटल के नजदीक एक मॉल में मिलने गए थें. तब तक सब ठीक था, लेकिन जैसे ही वह मॉल से बाहर निकले उन दो घंटे में हालात खराब हो चुके थें.
राहुल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्टर भरे पानी से किसी तरह से निकलते दिखाई दे रहे हैं. वैद्य आगे कहते हैं, 'पूरा मामला अस्त-व्यस्त हो गया, मैं कुछ चीजें खरीदना चाहता था लेकिन सब कुछ बंद था.ऐसा वहां पहली बार हुआ है दुबई में इतनी बारिश का कोई इतिहास नहीं है. कहा जा रहा है कि बीते 24 घंटे में जितनी बारिश हुई है उतनी बारिश डेढ़ साल में होती है.
राहुल यह भी कहा कि वहां बहुत खराब स्थिति है, एयरपोर्ट भी भरा हुआ है, सड़कों पर खड़ी कारें पानी में डूबी हुई हैं. इस स्थिति ने सभी को हैरान कर दिया है, कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था. मैंने सुना है कि चलते समय बिजली का झटका लगने से दो लोगों की मौत हो गई. मुझे खुशी है कि मैं सुरक्षित हूं और समय पर घर वापस आ गया हूं.'
ये भी देखें : Raveena Tandon ने मेल एक्टर्स पर बात करते हुए कहा कि उनके बराबर कमाने में करनी पड़ती है इतनी फिल्में