टीवी शो के निर्माता एकता कपूर ने राधिका मदान द्वारा एक वीडियो पर किए गए कमेंट पर लताड़ लगाई है. राधिका ने टीवी इंडस्ट्री के वर्क कल्चर पर सवाल उठाया था. अब एकता कपूर ने इस बयान पर गुस्सा जाहिर की है.
एकता कपूर ने सायंतानी घोष के एक वीडियो को अपनी स्टोरी पर रिपोस्ट करते हुए इस पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, 'ये दुखी और शर्मनाक है. कलाकारों को अपने जड़ों के प्रति कोई सम्मान नहीं है. सायंतानी घोष का आभार.'
गौरतलब है कि राधिका मदान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टीवी के दिनों में उन्हें 48 से 50 घंटे की शिफ्ट करनी पड़ती थी. वो जब स्क्रिप्ट की मांग करती थी, तो उनसे कहा जाता था आप सेट पर चलो, स्क्रिप्ट गरमा गरम आ रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि डायरेक्टर लास्ट मिनट पर रोल में चेंजेस कर देते थे, जो कि कठिन होता था. जो डायरेक्टर उपलब्ध होता था, वहीं सेट पर आता था.
ये भी देखें: Anant Ambani aur Radhika Marchant की हुई सगाई, साथ नजर आया Mukesh Ambani का पूरा परिवार