टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor)एक नया रिएलिटी शो लेकर आ रही हैं. एकता की ऑल्ट बालाजी(Alt Balaji) की टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्टर के जरिए इसका ऐलान किया है. पोस्टर में लिखा है, 'एकता कपूर सबसे बड़े और सबसे निडर रिएलिटी शो की घोषणा करेंगी'. शो की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के मुताबिक दर्शकों ने पहले कभी इस तरह के शो में नहीं देखा होगा. इस नॉन-फिक्शन पेशकश में, दर्शकों को उत्साह और शानदार एनर्जी देखने को मिलेगी.
ये भी देखें:Tiger Shroff ने फैंस को दिया फिटनेस गोल, उठाया 220 किलो का भार
वहीं एकता कपूर चर्चित सीरीज 'नागिन' के छठे सीजन के साथ पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर हाल ही में रिलीज हुए टीजर में शो की थीम को पेश की. बिग बॉस 15 के फिनाले के दौरान एकता कपूर ने तेजस्वी प्रकाश को नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस के तौर पर लेने की घोषणा की.