टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन (Vicki Jain) के साथ 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनकर चर्चा में हैं. जहां शो में अंकिता हर मुद्दे पर अपनी राय रख रही हैं. वहीं उनके पति विक्की सबके विक्की भईया बनकर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
इस बीच शो में टीवी वर्सेज यूट्यूबर्स का एक झगड़ा देखने को मिला था. जिसके बाद शो में मौजूद यूट्यूबर्स अंकिता से नाराज हो गए थे और उनसे माफी मांगने को कहा था. लेकिन उस झगड़े के बाद से टीवी के कई एक्टर्स अंकिता को खूब सपोर्ट कर रहे हैं. जिसमें अब निर्माता और प्रोड्यूसर एकता कपूर भी शामिल हो गई हैं.
एकता ने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा, 'सबसे प्रोफेशनल और बेस्ट एक्ट्रेस में से एक, जिनके साथ मैंने काम किया है. उम्मीद है कि तुम जीतोगी..लेट विशेज के लिए सॉरी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन.'
बता दें, अंकिता और खानजादी में झगड़ा शुरू हुआ और उस बीच में खानजादी ने कहा, 'मैं टीवी नहीं करती.' जिसके बाद अंकिता भड़क गई और उन्होंने कहा कि, 'टीवी की वजह से तुमलोग हो.' हालांकि अंकिता की इस स्टेटमेंट पर हिना खान, काम्या पंजाबी और अन्य टीवी सेलेब्स अपना रिएक्शन दे चुके हैं.
ये भी देखें : Anupamaa की बढ़ेंगी और भी मुश्किलें, शो में होगी एक नए विलेन की एंट्री?