जहां एल्विश यादव को बिग बॉस से खूब फेम मिला वहीं उनको सांपों के जहर तस्करी केस में जेल जाकर बदनामी भी झेलनी पड़ी. अब हाल ही में एल्विश का दर्द छलका है और बताया है कि जेल में कैसे बीते 5 दिन.
एल्विश ने अपने व्लॉग में जेल में बिताए अपने अनुभव पर खुलकर बात की. वो सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने जेल में दिन बिताने के बारे में कहा, 'भगवान ना करे कोई जेल जाए, बस इतना ही कहना चाहेंगे.'
एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांपों का जहर बेचने का आरोप लगाया गया था। बाद में उन्हें इसी आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद एल्विश को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया, लेकिन इस अवधि से पहले ही उन्हें रिहा कर दिया गया.
ये भी देखें: Amar Singh Chamkila फिल्म को लेकर Raghav Chadha का रिएक्शन आया सामने, Parineeti ने पहले करा दिया था चुप