'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss Ott 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' (Temptation Island India) में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इस बात की पुष्टि खुद एल्विश यादव ने की है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक व्लॉग में शेयर की है. जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं.
एल्विश ने कहा, 'मैं 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. मुझे वास्तव में इस तरह का शो पसंद है.' बता दें कि इस शो को मौनी रॉय और करण कुंद्रा होस्ट करेंगे.
होस्ट की भूमिका निभाने के लिए तैयार करण कुंद्रा ने कहा, 'मैं टेम्पटेशन आइलैंड' के भारतीय वर्सजन को होस्ट करने के लिए एक्साइटेड हूं. मेरा मानना है कि यह भारतीय दर्शकों के लिए बिल्कुल अलग कॉन्सेप्ट होगा, यह दूसरे रियलिटी शोज से बिल्कुल अलग है.'
क्या है शो टेम्पटेशन आइलैंड का कॉन्सेप्ट
इस शो में कुछ भारतीय कपल एंट्री लेंगे जो काफी हफ़्तों तक अपने पार्टनर से अलग दूसरे आइलैंड पर रहेंगे. इस दौरान इन्हें प्यार के इम्तिहानों से गुजरना पड़ेगा क्योंकि वहां पर सिंगल्स भी मौजूद होंगे.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : Vicky Jain से भिड़ेंगी Aishwarya Sharma, कहा - खुद की शादी का ठिकाना नहीं