एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने इंडस्ट्री में अपने उन अनुभवों के बारे में बताया कि कैसे टीवी इंडस्ट्री से फिल्मों में आने के लिए उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. एरिका ने बताया कि कैसे नेपोटिज्म के कारण उनके हाथ से कई मौके निकल गए.
गैलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में एरिका ने कहा, 'एक समय था जब मैं एक साउथ फिल्म में थी, जिसकी मैंने 2-3 दिन तक शूटिंग की और उसके बाद मुझे मीडिया के जरिए पता चला कि मुझे रिप्लेस कर दिया गया है.' फिर मुझसे पूछा गया कि बॉलीवुड क्यों नहीं ट्राई किया?. एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार आप ऑडिशन देने के बाद उस मोमेंट तक पहुंच जाते हैं जहां सब ठीक लगता है. लेकिन अंत में किसी ऐसे चेहरे को ले लिया जाता है जो एक जाना-माना चेहरा है या कोई ऐसा व्यक्ति जो किसी जाने-माने चेहरे का बच्चा है, जैसे की नेपोटिज्म.
उन्होंने आगे कहा, 'ये सब एक्सपीरियंस करने के बाद आप कैसे आगे बढ़ सकते हैं. इसलिए जब मैं फिल्म से दोबारा टीवी पर आईं तो लोगों ने मुझसे सवाल किया कि आप फिल्म से टीवी पर क्यों जा रही हैं. मेरे लिए, यह कोई मायने नहीं रखता क्योंकि मेरे लिए, मेरा काम ही सबकुछ है, और मुझे अपने काम पर गर्व है, चाहे वह कोई भी मंच हो.' सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कहा कि इस मुश्किल समय में उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा.
एरिका ने कहा, 'मुझे पता है कि मैंने अतीत में क्या झेला है. पतले होने के कारण मुझे बहुत सारे प्रोजेक्ट गंवाने पड़े. इससे मुझे अपने आत्मसम्मान की कीमत चुकानी पड़ी है. लेकिन फिर से, देखिए, इस तरह की रिजेक्शन और जो कुछ भी हुआ, उसने मुझे और मजबूत बना दिया. इससे मुझे चीजों से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिली.' एरिका को कुछ 'रंग के प्यार ऐसे भी', और कसौटी जिंदगी की शो में देखा गया है.
ये भी देखें : Karan Johar: फिल्म नहीं वेब सीरीज होगी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3', करण जौहर ने नए डायेक्टर का किया ऐलान