हाल ही में 'छोटी बहु' (Choti Bahu) फ़ेम एक्टर अविनाश सचदेवा (Avinash Sachdeva) ने अपने एक्स गर्लफ्रेंड रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को लेकर कॉमेंट्स किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में अविनाश सचदेव ने बताया था कि रूबीना दिलैक एक पज़ेसिव और इनसिक्योर गर्लफ्रेंड थीं. अब अभिनव ने अविनाश सचदेव की कॉमेंट्स पर उनकी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, 'बहुत से यंगर्स जो डेटिंग कर रहे हैं, जो रिलेशनशिप में हैं, उन्हें मेरी सलाह है कि वे अपना जीवन खराब न करें.. मेरा मतलब है, जब कोई रिश्ता खत्म हो जाता है, तो वह खत्म हो जाता है! अभिनव ने अविनाश कहा, 'मर्द बनो, उस लड़की के बारे में बात मत करो, पास्ट की कोई भी बात मत करो क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं होगा. जो ख़त्म हो गया वो ख़त्म हो गया.'
अभिनव का कहना है कि हमारा ब्रेकअप हो गया है लेकिन हम अभी भी दोस्त हैं, यह बात हॉलीवुड से आती है. आप दोस्त नहीं रह सकते. क्योंकि अगर आपने उस शख्स से ब्रेकअप कर लिया है जिसके साथ आपके मन में इमोशन्स थें आप उनसे दोस्ती नहीं कर सकते, इसलिए उन चीज़ों को वहीं ख़त्म कर दें.'
बता दें कि रुबीना और अविनाश सचदेवा को जीटीवी के शो छोटी बहु में देखा गया था. दोनों को इस शो के दौरान प्यार हो गया था. हालांकि यह रिलेशनशिप चार साल चला और 2012 में दोनों अलग हो गए. हालांकि अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक की शादी को कई साल हो गए हैं. इस कपल की दो प्यारी जुड़वां बेटियां भी हैं.
ये भी देखें : Aamir Khan ने अपनी एक्स वाइफ Reena Dutta संग किया रोमांटिक डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो