हाल ही 'हीरामंडी' (Heeramandi) स्टार संजीदा शेख (Sanjeeda Shekh) ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ऐसे पुरुष हैं, और ऐसे भी पार्टनर्स होते हैं जो आपको डीमोटिवेट करते हैं आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं.
संजीदा ने आगे कहा था कि ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है. अब कुछ फैंस और ऑनलाइन यूजर्स का कहना है कि संजीदा इस बयान से अपने एक्स पति आमिर अली पर निशाना साध रही हैं. जिसपर आमिर ने अब प्रतिक्रिया दी है.
News18 Shosha से आमिर ने कहा, 'वह और मैं जो भी कहते हैं ऐसा जरूरी नहीं है कि वह हमारे बारें में है. अब हम लगभग पांच साल से एक साथ नहीं हैं. मुझे लगता है, वह उस दौर में कुछ ऐसी ही स्थिति से गुज़री होगी.' अपने अलगाव के दौरान बुरे दौर से गुजरने के बारे में भी आमिर ने खुलकर बात की.
उन्होंने कहा कि वह अपने पुराने रिश्ते पर चर्चा नहीं करना चाहते ये पुरानी कहानी है जो खत्म हो चुकी है. आमिर ने कहा, 'मुझे पता है कि अलगाव के उस दौर में मुझ पर क्या गुजरी और मेरे साथ क्या हुआ. लेकिंन मैं इन चीजों पब्लिकली कहना नहीं चाहता क्योंकि यह मेरा क्लास नहीं है.
आमिर ने कहा. 'मैंने कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया है और न ही कभी दिखाउंगा, खासकर जिनके साथ मेरा रिश्ता रहा है.' आमिर और संजीदा, जो पहली बार टीवी शो 'क्या दिल में है' के सेट पर मिले थे.
2012 में शादी करने से पहले उन्होंने कई सालों तक डेट किया. वहीं संजीदा ने सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी 'आयरा' का स्वागत किया कपल तलाक के बाद, संजीदा को उनकी बेटी की कस्टडी मिली.
ये भी देखें : The Great Indian Kapil Show: कपिल के शो पर पहुंची 'देश की हीरोईने', लव इंटरेस्ट की तलाश में सानिया मिर्जा