Falak Naaz: इस महीने आने वाले 'बिग बॉस OTT 2' में एक होस्ट के रूप में OTT प्लेटफॉर्म पर सलमान खान डेब्यू कर रहे हैं. अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रिएलिटी शो में एक और एक्ट्रेस की एंट्री तय हो गई है, वह है फलक नाज़. 'बिग बॉस ओटीटी 2' 17 जून को स्ट्रीम होने वाला है.
फलक, 'ससुराल सिमर का', 'देवों के देव... महादेव', 'महाकाली- अंत ही आरंभ है' और 'विष या अमृत: सितारा' जैसे टीवी शो में काम कर चुकी है और पिछले 10 सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव है.
फलक नाज़ भी शीज़ान खान की बड़ी बहन हैं,. शीजान खान, टीवी सीरियल अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में अपनी को-स्टार तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर कथित गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में थे. शीजान इस साल खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगे, वहीं उनकी बहन बिग बॉस ओटीटी 2 के साथ रियलिटी शो में अपनी शुरुआत करेंगी.
फलक ने कई टीवी शोज किए हैं लेकिन पहली बार किसी रियलिटी शो या वेब शो में नजर आएंगी. फलक मेरठ की रहने वाली है, लेकिन बाद में अपनी मां शहनाज, बहन शफाक और भाई के साथ मुंबई आ गई.
ये भी देखें: Madhu-Ira Reception: मधु-इरा की रिसेप्शन पार्टी में आमिर, ऋतिक समेत नजर आए कई फिल्मी सितारे