Divya Agarwal Virgin: टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) इन दिनों अपने एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) के साथ विवादों को लेकर चर्चा बटोर रही हैं. बीते दिन एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब सेशल आयोजित किया, जहां यूजर्स ने एक्ट्रेस से उनकी वर्जिनिटी को लेकर सवाल कर दिया.
हाल ही में बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर के साथ दिव्या ने सगाई कर सुर्खियां बटोरी थी, अब सवाल-जवाब सेशन में अपने बेधड़क जवाबों को लेकर चर्चा में हैं. एक यूजर ने सेशन में पूछा कि क्या आप वर्जिन हैं. इस पर एक्ट्रेस ने हां में जवाब दे दिया. वहीं कुछ ने पूछा कि मानसिक तनावों से कैसे निपटा जाए, तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं 2020-2021 से इससे निपट रही थी. इसके बारे में बहुत कुछ सीखा. एक बात जानती हूं कि आपको सबकुछ अपने हाथ में लेना होगा.
वहीं एक्ट्रेस एक मीडिया इंटरव्यू में अपने एक्स बॉयफ्रेंड वरुण पर भी गुस्सा निकाला, जब कुछ समय पहले वरुण सूद अपने अपकमिंग शो का प्रमोशन कर रहे थे और इस दौरान उनके एक फैन ने उनसे पूछा कि, 'क्या उन्होंने दिव्या को धोखा दिया है?' इस पर वरुण ने कहा था, 'नहीं, मैंने नहीं दिया भाई'
दिव्या ने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे समझ में नहीं आता कि जब कोई इंसान अपने अपकमिंग शो का प्रमोशन कर रहा होता है तो उसे पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब क्यों देना पड़ता है. वरुण इस सवाल को टाल सकते थे. हमारे ब्रेक-अप को एक साल हो गया है, लेकिन लोग सवाल पूछना जारी रखते हैं और हमें पता होना चाहिए कि उनसे कैसे बचा जाए और थोड़ी डिग्निटी दिखानी चाहिए क्योंकि अब मेरी सगाई हो चुकी गई है.'
ये भी देखें: Yami Gautam ने की Kangana Ranaut की तरीफ, बताया इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस