बीटाउन के फेमस कपल करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. दोनों की मुलाकात 'बिग बॉस 15' में हुईं जो जल्द प्यार में बदल गई. हालांकि कपल अपनी लव लाइफ को लेकर ट्रोलिंग और अफवाहों से बचे नहीं हैं. दोनों के फैंस भी उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं इसी बीच करण और एरिका फर्नांडीस अपने अपकमिंग शो 'लव अधूरा' को प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान करण और एरिका से एक मेट्रीमोनियल प्रोफाइल बनाने को दिया गया. जिसपर एरिका ने मजाकिया अंदाज में कहा कि करण कभी शादी नहीं करना चाहते. जिसके जवाब में करण ने कहा, 'वक्त बदलते देर नहीं लगती.'
इंडियन एक्स्प्रेस से खास बातचीत में कुंद्रा ने तेजस्वी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और बताया कि ब्रेकअप, शादी जैसी अफवाहों ने उनके रिश्ते पर क्या असर डाला है?. उन्होंने कहा, 'एक कपल के रूप में हमारे पास जॉब हैं, और कुछ लोगों के पास नहीं हैं. इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता, क्योंकि हम साथ बैठे हैं और लोग कह रहे हैं कि हमारा ब्रेकअप हो गया, या उसने किसी और से शादी कर ली. कुछ लोग बहुत बिल्कुल खाली हैं.'
ये भी देखें : कभी जेब में थे 5 हजार रुपये, अब लाखों दिलों पर राज करती हैं ये एक्ट्रेस, करोड़ों की करती हैं कमाई