Tunisha Sharma birth anniversary: दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा को उनके बर्थडे पर फैंस एक्ट्रेस को याद कर रहे हैं. 4 जनवरी को 2002 को चंडीगढ़ में जन्मी तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) कम उम्र में है कामयाबी की राह पर निकल पड़ीं थी. तुनिषा ने 2015 में आए टीवी शो भारत का 'वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' के साथ अपनी एक्टिंग का करियर शुरू किया था.
इसके अलावा तुनिषा शर्मा को 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में राजकुमारी अहंकार, 'इश्क सुभान अल्लाह' में ज़ारा/बबली और 'इंटरनेट वाला लव' में आध्या वर्मा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.
सीरियल ही नहीं तुनिषा ने फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने फिल्म 'फितूर' में यंग फिरदौस की और 'बार बार देखो' में यंग दीया की भूमिका निभाई. इन दोनों फिल्मों में अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके अलाव फिल्म 'कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह' में मिनी के रोल में थीं.
2022 में तुनिषा सोनी सब के शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में शीजान खान (Sheezan Khan) के साथ मुख्य भूमिका निभा रही थीं. तुनिषा की मौत के कई दिन बाद शूटिंग के लिए पहुंची को एक्ट्रेस सपना ठाकुर ने कहा था कि, 'वो सेट पर हमेशा चहकती रहती थीं. हमने उन्हें कभी उदास नहीं देखा था वो हमेशा खुश रहती थी और सेट पर नाचती रहती थी.'
24 दिसंबर 2022 को, उन्होंने अपने सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी (Tunisha Sharma Sucide). उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया.
एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी मां ने तुनिषा के को-एक्टर शीजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी देखें : Gurmeet choudhary और Debina Bonnerjee ने किया दूसरी बेटी का नामकरण, साथ ही बताया नाम का अर्थ