टीवी स्टार दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास बन गया क्योकि शोएब के घर इफ्तार पार्टी में फिल्ममेकर खराह खान पहुंच गईं. फराह ने शोएब के बेटे को खास तोहफा भी दिया.
कपल आए दिन अपने व्लॉग्स में कई अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. इस दौरान कपल ने खास पल को भी शेयर किया जब फराह उनके घर पहुंची. फराह ने पूरे परिवार से मिलने के बाद बेटे रुहान के साथ वक्त भी बिताया.
फराह खान को दावत देने के लिए दीपिका ने बिरयानी, चिकन, रबड़ी, शाही टुकड़ा, कुल्फी, दही बड़े और चिकन पॉकेट्स जैसे कमाल के पकवान बनाए थे. इस दौरान फराह काफी महंगा गोल्ड ब्रेसलेट भी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे रुहान के लिए लाईं. फराह ने रुहान को देखते ही कहा कि वो उसके लिए ब्रेस्लेट लाई हैं और वो उसे पहनाकर देखना चाहती हैं.
शोएब इब्राहिम आखिरी बार टीवी के पर्दे पर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखलाजा' में दिखे थे. वो शो जीत नहीं सके, लेकिन रनरअप रहे. इस शो से पहले वो डेली सोप 'अजूनी' में नजर आया करते थे. बात करें, दीपिका कक्कड़ की तो वो लंबे वक्त से किसी शो में नजर नहीं आई हैं.
ये भी देखें: Alia bhatt ने लंदन में होस्ट किया Hope Gala, देसी लुक में एक्ट्रेस ने लूटी लाइमलाइट