बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां उन्होंने 'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) के कंटेस्टेंट के बारें में अपनी खुलकर राय रखी. सबसे पहले उन्होंने अभिषेक कुमार को गधा बताते हुए कहा कि, 'पहले वो गधे के जैसे घरवालों के साथ व्यहवार करता था लेकिन अब वह बहुत अच्छा हो गया है और वह उनकी पसंदीदा लिस्ट में टॉप पर है.'
फराह का कहना का है कि पहले अभिषेक दिवगंत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की तरह खेलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन अभी अच्छा खेल रहे हैं. वहीं फराह ने अंकिता लोखंडे को निरुपा रॉय बताया और एक्ट्रेस के पति विक्की जैन को अपना फेवरिट कहा.
फराह ने कहा, 'पहले 3-4 हफ्तों में मुझे विक्की प्यारा लग रहा था और अंकिता चिड़चिड़ी लग रही थी क्योंकि मैं अंकिता को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं और मुझे अचानक लगा कि निरूपा रॉय क्यों बन गई है.' वहीं नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के बारे में फराह ने बात करते हुए कहा, 'नील और ऐश्वर्या माशाल्लाह है... मैंने कभी किसी को अपने पतियों से इस तरह बात करते नहीं सुना.'
ये भी देखें : Kartikh Aryan अपने बर्थडे के खास मौके पर पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, एक्टर को फैंस ने घेरा