बोनी कपूर (Boney Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की बड़ी बेटी जाह्नवी (Janhvi Kapoor) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर बोनी ने अपनी लाडली की बचपन की तस्वीर पोस्ट कर उनकी खूबियां बताई हैं.
ये भी देखें:Kiara Advani की बहन की हुई शादी, नजर से बचाने के लिए काला टीका लगाती दिखीं एक्ट्रेस
बोनी कपूर ने फोटो के साथ लिखा है, हमारी जिंदगी की खुशी, जैसी हो वैसी रहना, सिंपल, डाउन टु-अर्थ, सबकी रिस्पेक्ट करने वाली, खुशियां बांटने वाली, ये सब तुम्हारे गुण हैं. हैपी बर्थ-डे बेटा. इस पोस्ट पर उनकी चाची महीप कपूर, मनीष मल्होत्रा सहित कई लोगों ने प्यार जताया है.
वहीं जाह्नवी की बहन खुशी ने भी उनके लिए प्यारा पोस्ट किया है और उनको अपना सब-कुछ बताया है. खुशी ने भी जाह्नवी की बचपन की फोटो शेयर की है.