'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह का अभी तक दिल्ली पुलिस कुछ पता नहीं लगा पाई है. एक्टर दिल्ली स्थित अपने घर से मुंबई के लिए कले थे. तब से गायब हुए 20 दिन हो गए है. अब एक्टर के पिता हरजीत सिंह ने अपने बेटे से आखिरी मुलाकात की बात शेयर की है.
टेली टॉक इंडिया से बातचीत में हरजीत सिंह ने कहा कि गुरुचरण ने मेरा 21 अप्रैल को 51वां जन्मदिन मनाया था और आखिरी बार उनकी बात भी हुई थी. गुरुचरण ने अपने पिता को आश्वासन दिया था कि वह एक-दो दिन में घर लौट आएगा. बेटा परेशान लग रहा था. लेकिन वह कुछ बताता नहीं था.
आगे हरजीत ने कहा कि उन्होंने गुरुचरण से पूछा कि उन्हें क्या परेशानी है? हो तो बताओ, ऐसी बातें माता-पिता से नहीं छिपानी चाहिए क्योंकि वे ही हैं, जो हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं.
इसका जवाब देते हुए गुरुचरण ने अपने पिता से कहा था कि वह वापस लौटने पर सब कुछ शेयर करेंगे. हालांकि, पिता ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ और उन्हें अब कोई जानकारी नहीं मिल रही है.
ये भी देखें: साउथ एक्ट्रेस Pavithra Jayaram की कार एक्सीडेंट में हुई मौत, पति और बहन घायल