Fire on Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Set: मुंबई के गोरेगांव में फिल्म सिटी के अंदर भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना टेली सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' के शूटिंग सेट पर हुई. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त सीनियर क्रू मेंबर और ऐक्टर्स मौके पर थे या नहीं.
एक यूनिट मेंबर ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया- हम एक ब्लास्ट सीक्वेंस को शूट कर रहे थे जिसमें घर में आग लग जाती है और ऐक्टर घर में घुसने की कोशिश करते हैं. बदकिस्मती से इसी आग ने पूरे सेट को जलाकर राख कर दिया.
शो 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein' ऑडियंस को लव ट्राएंगल की वजह से बांधकर रखता है.
ये भी देखें- Goa News: धधक रहा है गोवा का महादेई जंगल, आग को बुझाने में जुटे नौसेना के हेलीकॉप्टर