टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) से घर-घर की चहेती बनीं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करते हुए पॉपुलर मराठी गाना 'गुलाबी साड़ी' पर एक खूबसूरत रील बनाई है. जिसमें वह गुलाबी साड़ी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को देखकर फैंस उन्हें टीवी की शिल्पा शेट्टी कहते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपनी गुलाबी साड़ी में ट्रेंड बैंडवैगन पर कूदते हुए मेरे अंदर के मराठी को यह करना पड़ा।' फैंस उनके इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'टीवी की शिल्पा शेट्टी.' दूसरे यूजर ने कहा, 'बहुत सुंदर.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ये ट्रेंड आपके बिना अधूरा था.'
रूपाली गांगुली को भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े नामों में से एक माना जाता है. उन्हें 'अनुपमा' और 'साराभाई वर्सेज साराभाई' की मोनिशा के लिए जाना जाता है. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो श्रुति के साथ अनुज की शादी की तैयारियां चल रही हैं. लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि ये शादी होती है या नहीं.
ये भी देखें : Akshay Kumar पहली बार तेलुगु फिल्म में मचाएंगे धमाल, विष्णु मांचू की 'Kannappa' करेंगे कैमियो