2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 20 मई को मुंबई में मतदान प्रक्रिया चल रही है. वहीं कई टीवी सेलेब्स इस देश की सबसे बड़े मतदान का हिस्सा बनें. 'शार्क टैंक' के जज अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) से लेकर पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) वोट देने पहुंची. सबसे पहले शुरुआत करते हैं 'अनुपमा' (Anuapamaa) फेम एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की जिन्होंने वोट देने के बाद अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कृपया वोट करें...यह हमारा अधिकार ही नहीं एक जिम्मेदारी भी है.'
'यह रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान ने भी अपने मतदान अधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने मतदान के बाद एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लंबा कैप्शन लिखा, 'एक गौरवान्वित भारतीय नागरिक के रूप में जो हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में विश्वास करता है, मैंने अपनी भूमिका निभाई. एक नागरिक के रूप में हमारे सबसे मौलिक अधिकार का प्रयोग करना अपनेपन की एक अनूठी भावना है. लगभग 40 डिग्री सेल्सियस की भीषण उमस और गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों को बाहर आकर और धैर्यपूर्वक कतार में इंतजार करते हुए देखकर मुझे बेहद खुशी हुई... मैं सभी से एक बार फिर आग्रह करती हूं कि एक भारतीय के रूप में अपना कर्तव्य निभाएं और मतदान करें! यह हमारा अधिकार है; यह हमारा कर्तव्य है.'
इनके अलावा 'कुमकुम भाग्य' फेम एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर ने न सिर्फ वोट किया बल्कि अपनी इंस्टा स्टोरी से लोगों को वोट करने की अपील भी की. मुग्धा ने लिखा, 'मैंने वोट कर दिया है क्या आपने किया.' उनकी एक अन्य पोस्ट में लिखा है, 'मुम्बईकर आज छुट्टी का दिन नहीं है कृपया बाहर जाएं और वोट करें.' अंत में बात करते हैं शार्क टैंक के जज अनुपम मित्तल की जिन्होंने वोट के बाद की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'उंगली करना जरुरी है, हक़ से करना है.
ये भी देखें : टीवी एक्टर Arjun Bijlani का क्रेडिट कार्ड हुआ हैक, 7 से 8 बार के ट्रांसक्शन में उड़े इतने पैसे