मुंबई हो रही वोटिंग प्रक्रिया के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) को वोटिंग बूथ से काफी गुस्से में बाहर निकलते देखा गया. जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में गौहर खान गुस्से से आग बबूला होकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलती नजर आ रही हैं.
इस दौरान जब पैपराजी उनसे उनके गुस्से का कारण पूछते हैं तो वह कहती हैं कि 'अंदर का मैनेजमेंट बहुत खराब है.' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी की असली वजह बताई है. उन्होंने अपनी मां के साथ वोट देने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'कोशिश करें, अपना बूथ ढूंढें और वोट करें!! अभी मतदान करें ! मैं यह जानकर बहुत भ्रमित और निराश हूं कि मेरा और मेरे परिवार का नाम उस पते से गायब है जहां मैं 9 वर्षों से रह रही हूं. इसमें मेरा और मेरे परिवार का नाम गायब है. परिवार से केवल 1 व्यक्ति को ही मतदान पर्ची मिली थी. उन लोगों के नाम जो सालों से बिल्डिंग छोड़ चुके थे, वे सभी मौजूद थे.'
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि हमारे पास आधार कार्ड क्यों है?जब उन्हें इंडियन सिटीजन नहीं माना जाता.' वह अपनी मां और पति जैद दरबार के साथ वोट डालने पहुंची थीं. उनके पास आधार कार्ड था, लेकिन लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण उन्हें वोट नहीं देने दिया गया. इसी बात को लेकर गौहर का गुस्सा मैनेजमेंट पर निकला. हालांकि बाद में एक्ट्रेस को अपना वोटिंग बूथ मिल गया जहां से उन्होंने मतदान किया.
ये भी देखें : वोट देने पहुंचे थें Dharmendra,पैपराजी संग बातचीत में एक्टर हुए नाराज, कहा - आपको मालूम है...