गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने पति ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ बीते मंगलवार को एक एनिमेटेड रील के साथ अपनी प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट की थी. गौहर ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'कि वो मां बनने के एक्साइटेड हैं और वो अपनी लाइफ इस पल का इंतजार कर रही हैं.
गौहर का कहना है कि, 'वो लाइमलाइट में रहने के बाद भी इस मोमेंट को खास बनाना चाहती हूं और साथ ही उन लोगों का आशीर्वाद लेना चाहती हूं जो मेरे साथ रहे हैं.' गौहर ने आगे कहा, 'यह हम दोनों के लिए पूरी तरह से एक नई जॉर्नी होगी मैं बता नहीं सकती कि कैसा महसूस कर रहीं हूं, हम दोनों बेहद खुश हैं.'
गौहर ने काम को लेकर बात की. उन्होंने कहा,'कि कैसे वह अपने पहले तीन महीनों में बिना रुके काम कर रही थी. मैंने एक एक्शन शो के लिए शूटिंग की और मैं इतना उत्साहित था कि मैंने खुद कुछ स्टंट भी किए. मैं जनवरी तक काम करता करती रहूंगी क्योंकि मेरे पास कई लाइव इवेंट हैं इसलिए बहुत सारी यात्राएं होंगी.
ये भी देखें : Honey Singh ने अपनी बीमारी बाइपोलर डिसऑर्डर पर किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- मेरे दिमाग में कुछ...
गौहर ने कहा,'हो सकता है किसी को पांच महीने की प्रेग्नेंट लेडी की जरूरत हो और मुझे गर्भवती महिला की भूमिकाओं के लिए कॉल आए.'