यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja)उर्फ फ्लाइंग बीस्ट को उत्तर प्रदेश पुलिस ने 9 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया.
एक दिन पहले तनेजा ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फॉलोअर्स को जानकारी दी थी कि नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर अपना बर्थडे सेलिब्रेशन करेंगे. जिसके बाद वहां हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई.
यूट्यूबर को देखने के लिए भगदड़ मच गई. जानकारी मिलते ही नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस ने लोगो को शांत किया. उस इलाके में धारा 144 लागू होने पर नियम का उल्लंघन करने की वजह से गौरव को गिरफ्तार कर लिया.
गौरव तनेजा देश के फेमस YouTubers में से एक हैं. उनके YouTube चैनल Flying Beast पर 75 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वो 'फिट मसल टीवी' और 'रसभरी के पापा' चैनल भी चलाते हैं, जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं.
ये भी देखें : 'Heart of Stone' की शूटिंग पूरी कर मुंबई वापस आई Alia Bhatt, एयरपोर्ट पर उन्हें लेने पहुंचे Ranbir Kapoor