टीवी स्टार्स गौतम रोडे (Gautam Rode) और पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthi ) ने बड़े ही अनोखे अंदाज में पैरेंट्स बनने की खुशखबरी शेयर की है. दोनों ने एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे पहले एक कपल को प्यार होता है, फिर दोनों शादी करते हैं और फिर गुड न्यूज.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'हमारा परिवार बढ़ रहा है और जैसे-जैसे हम इस नए फेज को अपनाते हैं और इन नई भूमिकाओं को निभाने के लिए खुद को तैयार करते हैं, हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं!' इस पोस्ट पर कपल को कई सेलेब्स और फैंस बधाई देते हुए प्यार बरसा रहे हैं.
बता दें कि पंखुड़ी और गौतम अपने फेमस शो 'सूर्यपुत्र कर्ण' के सेट पर मिले थे. यहां से ही दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों के बीच 14 साल का अंतर है, इसलिए कपल को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. लेकिन आखिरकार दोनों ने 5 फरवरी 2028 में शादी कर ली.
ये भी देखें: Salman Khan ने अवार्ड शो को लेकर किए बड़े खुलासे, बोले- 'मैं गुस्से में था कि...