इन दिनों 'गुम हैं किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सेकंड लीप की कहानी चल रही है. फर्स्ट जेनरेशन में आयशा सिंह (Ayesha Singh), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neel Bhatt) लीड रोल में थे. जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. शो में नील भट्ट और आयशा सिंह की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया. शो से आयशा सिंह घर-घर में मशहूर हो गईं.
अब सिद्धार्थ कनन को दिए एक नए इंटरव्यू में आयशा ने बताया कि उन्हें सुंदर नहीं समझा जाता था और इसलिए उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. अपने रिजेक्शन के बारें में बताते हुए आयशा ने कहा, 'मेरा पहला रिजेक्शन तब हुआ जब मैं एक बड़े प्रोडक्शन हाउस में गई थी. वहां मुझे देखते ही कह दिया था कि आप सुंदर नहीं हो आप मेकअप करो बेटा....फिर हम बात करेंगे.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'यह मेरा पहला रिजेक्शन था और मैं बहुत नर्वस हो गई थी. हालांकि मैं अपने कजिन के जरिए गई थी और मैंने उसे भी बहुत डांटा.' आयशा का कहना है कि, 'मैं थोड़ा मेकअप करना सीख गई... लेकिन मुझे लगता है कि आप जितना लाइट रहोगे उतना लोगों से कनेक्ट कर पाओगे.'
बता दें, आयशा को 'गुम हैं किसी के प्यार से' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. शो में उनका किरदार एक पढ़ी-लिखी इंडिपेंटेड लड़की का था. वह एक डॉक्टर की भूमिका में थीं.
ये भी देखें : Shahrukh Khan: मन्नत के बाहर शाहरुख खान फैन क्लब के मेंबर मना रहे किंग खान का बर्थडे, देखिए वायरल वीडियो