स्टार पल्स के मोस्ट पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में एक नया मोड़ आने वाला है. ऐसा हम नहीं बल्कि ईटाइम्स की रिपोर्ट कह रही है. बता दें, ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शो में बीस साल का लीप आने वाला है और मेकर्स शो की लीड स्टारकास्ट बदलने की तैयारी में भी हैं. इसमें मेल लीड नील भट्ट, आयशा शर्मा और हर्षद अरोड़ा शामिल हैं.
हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. शो से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, 'यह शो लोकप्रिय बंगाली टीवी शो 'कुसुम डोला' पर आधारित है. अब शो 'गुम है किसी के प्यार' ने अपना रन पूरा कर लिया है और एक नई कहानी पेश करने की जरूरत है. जिसके बाद शो में कुछ नया दिखाने के लिए मेकर्स टाइम लीप और कुछ किरदारों को बदलने का विचार कर रहे हैं.
बता दें, हाल ही में शो की लीड रोल ऐश्वर्या शर्मा उर्फ़ पाखी ने ढाई साल के बाद शो को अलविदा कहा है. अब एक्ट्रेस रियलिटी 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Uorfi Javed ने Vivek Agnihotri से किया सवाल, कहा आपने डिग्री कहा से हासिल की है?