'साथ निभाना साथिया' में 'अहम मोदी' का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर मोहम्मद नाजिम (Mohammad Nazim) खिलजी इन दिनों अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं.
एक्टर की गर्लफ्रेंड शाइना सेठ (Shaeina Seth) ने एक्टर पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए ई-टाइम्स से कहा कि उन्होंने नाजिम से ब्रेकअप किया क्योंकि डेटिंग दौरान शाइना को एक्टर की तरफ से कई बार बेवफाई के सबूत मिले थे. लेकिन शाइना उन्हें हर बार माफ़ कर देती थी'.
शाइना ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने मेरी मां को फ़ोन करके कहा था कि वह हमारे रिश्ते को सुधारने में मदद करें। लेकिन मैं रिश्ते वापस नहीं आना चाहती थी.' गर्लफ्रेंड के बयान के बाद नाजिम ने इस पर कोई भी बयान देने से साफ इनकार कर दिया.'
फिलहाल नाजिम इन दिनों डायरेक्टर फराह कादर को डेट कर रही हैं. ये अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. बता दें, शाइना एक टेरो कार्ड रीडर हैं और एक्टर नाजिम के साथ उनका 8 साल का रिलेशनशिप था. लेकिन दोनों ने साल 2019 में ब्रेकअप कर लिया.
ये भी देखें : Swara Bhasker ने शेयर की हल्दी और मेहंदी की रस्मों झलक, Fahad Ahmad ने लिखवाया दुल्हनिया का नाम