टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) 20 फरवरी यानी आज अपने ब्वॉयफ्रेंड अपूर्व पड़गांवकर (Apurva Padgaonkar) से शादी कर रही है. इस शादी में उनके खास दोस्त और परिवार के लोग नजर आएंगें.
अब शादी से एक दिन पहले 19 फरवरी की रात को दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व के साथ मेंहदी की रस्म पूरी की. इस दौरान कपल ने खूब मस्ती की और गेस्म भी खेलें.
सोमवार को दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपने हाथों पिया के नाम की मेहंदी लगवाई. अब एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की फोटो सामने आई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
बीते दिनों दिव्या ने खुद अपनी वेडिंग आउटफिट के कलर का खुलासा किया था.उन्होंने कहा कि वह लाल और बैगनी रंग के कपड़े कैरी करेंगी. सूरज डूबने के बाद फेरे होंगे.
ये भी देखें: Don 3: फिल्म 'डॉन 3' में Ranveer Singh के साथ नजर आएंगी Kiara Advani, फरहान ने शेयर किया वीडियो