रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' से पॉप्युलैरिटी पाने वाली एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर फूलों से सजे घर के एक कोने की फोटो शेयर की . वो बालकनी में खड़ी हैं और हर तरफ गेंदे के फूलों की लड़ियां लटकी हुई हैं.
आरती सिंह मुंबई में अगले महीने बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी कर सकती हैं. मेहमानों की लिस्ट में कश्मीरा-कृष्णा और गोविंदा के परिवार के अलावा सलमान खान शामिल हो सकते हैं.
लाल साड़ी में लिपटीं आरती सिंह भी बहुत प्यारी लग रही हैं. हाथों में चूड़ियां और बालों में गजरा लगाए आरती सिंह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
आरती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अप्रैल या मई, जिस महीने में उनकी पसंद का वेन्यु मिल जाएगा, वो उस महीने में शादी कर लेंगी.। ये डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं होगी. मुंबई में ही सारे प्रोग्राम होंगे। ये भी बताया गया कि आरती बैचरलेट पार्टी भी वेडिंग डे के आसपास ही करेंगी. दीपक के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो बिजनेसमैन हैं, उनका करोड़ों का कारोबार है और वो आरती को कई साल से डेट कर रहे हैं.
ये भी देखें: Karan Johar: फिल्म नहीं वेब सीरीज होगी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3', करण जौहर ने नए डायेक्टर का किया ऐलान